National

Pm Modi In Parliament: ‘खरगे जी को काला टीका लगाने के लिए धन्यवाद’, पीएम मोदी ने संसद में क्यों कही ये बात

नई दिल्ली, 8 फ़रवरी 2024|पीएम मोदी ने संसद में आज कांग्रेस पर एकबार फिर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के यूपीए शासनकाल पर केंद्र सरकार श्वेत पत्र लाने वाली है। जिससे पहले आज कांग्रेस ने भाजपा सरकार के 10 सालों के राज के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया, जिसपर पीएम मोदी ने चुटकी ली।

कांग्रेस ने जारी किया ब्लैक पेपर
कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार की ‘विफलताओं’ को उजागर करने के लिए एक ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि पिछले 10 साल महंगाई, बेरोजगारी, संस्थानों में तोड़फोड़ और राज्यों से भेदभाव जैसे मुद्दों के साथ अन्याय का काल था।

इस पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि जब देश पिछले दस वर्षों में नई ऊंचाइयों को छू रहा है, तो हम इसे बुरी नजर से बचने के लिए ‘काला टीका’ के रूप में लेते हैं।

खरगे जी को धन्यवादः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा, “जब भी कोई अच्छी बात होती है, तो हम ‘काला टीका’ (बुरी नजर से बचने के लिए) लगाते हैं और आज यह सम्मान देने के लिए मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी को धन्यवाद देता हूं।”

पीएम बोले- हमने संसद में फैशन परेड भी देखा
पीएम ने आगे कहा कि खरगे ने एक बुजुर्ग होने के नाते देश की प्रगति में हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए यह ‘काला टीका’ लगाया है। विरोध स्वरूप सदन में विपक्षी सांसदों द्वारा पहले पहने गए काले वस्त्रों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “हमने राज्यसभा में एक फैशन परेड भी देखी जब कुछ सदस्य काले कपड़े पहनकर आये थे |

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button