Sports

IND Vs AUS: वर्ल्ड कप के बाद फिर गरजे मैक्सवेल, 48 गेंदों पर 104 रन जड़कर भारत से छीनी जीत

खेल डेस्क|भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. यह मुकाबला आखिरी बॉल तक गया था. मैच के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेलकर पूरी बाजी ही पलट दी.

गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 223 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. मैक्सवेल के अलावा टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 35 और कप्तान मैथ्यू वेड ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए.

जबकि अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 17 के इकोनॉमी रेट से 68 रन लुटाए. अर्शदीप ने भी 44 रन लुटा दिए.

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट- (225/5, 20 ओवर्स)

पहला विकेट: एरॉन हार्डी (16), विकेट- अर्शदीप सिंह (47/1)
दूसरा विकेट: ट्रेविस हेड (35), विकेट- आवेश खान (66/2)
तीसरा विकेट: जोश इंग्लिस (10), विकेट- रवि बिश्नोई (68/3)
चौथा विकेट: मार्कस स्टोइनिस (17), विकेट- अक्षर पटेल (128/4)
पांचवां विकेट: टिम डेविड (0), विकेट- रवि बिश्नोई (134/5)

तिलक-गायकवाड़ के बीच 141 रनों की साझेदारी

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे. इस पारी के हीरो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने 52 गेंदों पर तूफानी शतक जमाया.

मुकाबले में भारतीय टीम ने 24 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल (6) और ईशान किशन (0) जल्दी पवेलियन लौट गए थे. तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और गायकवाड़ के साथ मिलकर 47 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. सूर्या 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button