Chhattisgarh

उदंती अभ्यारण- शिकारी तेन्दुआ खुद हो गया शिकार, शाखाओं के बीच मृत मिला

गरियाबंद, 23 अक्टूबर 2023|उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र इदागांव से एक बडी खबर निकलकर सामने आई है, हिसंक वन्य प्राणी तेन्दुआ जब दुसरे वन्य प्राणी के शिकार करते खुद शिकार हो गया, तेन्दुआ का शव वन विभाग को लगभग तीन से चार दिनों बाद पता चला है जो एक बड़ा सवाल है।

मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन ऐरिया वन परिक्षेत्र इदागांव के ईकोसेंटर के समीप कक्ष क्रमांक 1219 में एक वन्य प्राणी तेन्दुआ बीजा के पेड़ के दो बडे बडे शाखाओं के बीच में फंसे मृत हालत में मिला।

शव को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अन्य वन्य प्राणी बंदर वगैराह के शिकार करते समय यह तेन्दुआ फंस गया और निकल नही पाया जिससे उसकी मौत हो गई, घटना की जानकारी वन विभाग को लगने पर आज रविवार को विधिवत पोस्टमार्डम कर दंह संस्कार किया गया है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button