Chhattisgarh

गृहमंत्री अमित शाह पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने किया पलटवार : कहा – भाजपा को पता है उसके आने वाले दिन और दीवाली दोनों काली होगी

रायपुर। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बस्तर में दिये गये चुनावी भाषण पर प्रहार करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा छत्तीसगढ़ में बीते दिनों की पार्टी हो जाएगी। अमित शाह को भी पता है बस्तर में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा। अमित शाह कितना भी प्रलाप कर लें, बस्तर के लोग भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाले।

बैज ने कहा कि भाजपा ने 15 सालों तक बस्तर के लोगों का शोषण किया। बस्तर के आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को बंधक बनाकर रखा। अमित शाह को भाजपा राज में 15 सालों तक बस्तर की बदहाली के लिये माफी मांगना चाहिए। तत्कालीन भाजपा सरकार की अकर्मण्यता के कारण बस्तर अशांत था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बस्तर में शांति की स्थापना हुई है।

उन्होंने कहा कि आज अमित शाह बस्तर के शांति की स्थापना के लिये केन्द्र और अपनी पीठ थपथपा रहे, जबकि भूपेश सरकार के द्वारा विश्वास, विकास, सुरक्षा की नीति के कारण बस्तर के लोगो में भरोसा बढ़ा है और शांति की स्थापना हुई। रमन राज में बस्तर का आदिवासी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक विकास की दौड़ में पिछड़ गया था। रमन सरकार ने आदिवासियों को जबरिया जेल की सलाखों के पीछे धकेला था। अमित शाह कितना भी झूठ बोले अब बस्तर भाजपा के धोखे में नहीं आएगा।

दीपक बैज ने कहा कि अमित शाह वोट लेने के लिये झूठा दावा कर रहे कि नगरनार संयंत्र को मोदी सरकार ने बेचने का फैसला वापस लिया है। हकीकत यह है कि मोदी सरकार ने नगरनार संयंत्र को बेचने के लिये कार्यवाही शुरू कर दी है। अमित शाह में साहस है तो वे नगरनार बेचने के फैसले को वापस लेने का आदेश दिखाएं। मोदी सरकार नगरनार ही नहीं नंदराज पर्वत भी अडानी को फिर से सौंपना चाह रही हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार भाजपा अडानी के हितों की रक्षा के लिये बनाना चाह रही है।

दीपक बैज ने कहा कि रमन सिंह और उनके सहयोगियों के 1 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार पर अमित शाह क्यों मौन है ? 15 साल तक छत्तीसगढ़ को भाजपा का एटीएम बनाकर रखा गया, अब भाजपा छत्तीसगढ़ को अडानी को सौंपने की तैयारी में है। भाजपा चुनाव में अडानी के एजेंट के रूप में लड़ रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के मंसूबे को सफल नहीं होने देगी।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button