Chhattisgarh
मंत्री डॉ. डहरिया 30 सितंबर को राजनांदगांव और दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे
मंत्री डॉ. डहरिया 30 सितंबर को राजनांदगांव और दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे
रायपुर, 30 सितंबर 2023
नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 30 सितंबर को राजनांदगांव और दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. डहरिया सेवेर 9 बजे अपने शासकीय निवास रायपुर से प्रस्थान कर 11 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे। वे वहां स्वर्गीय मिनीमाता सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण एवं छत्तीसगढ़ महतारी जी की मूर्ति अनावरण करेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर 1 बजे दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-6 सतनाम भवन पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद दोपहर 2.30 बजे मंदिर हसौद के लिए प्रस्थान करेंगे। वे मंदिर हसौद में शाम 4 बजे विभिन्न विकास कार्यों का लोकर्पण एवं भूमिपूजन में शामिल होंगे।