Madhya Pradesh

Madhyapradesh: नीमच मे जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे टूटे, चीता प्रोजेक्ट से नाराज ग्रामीण

नीमच|मध्य प्रदेश विस चुनाव से पहले भाजपा सरकार जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। सोमवार को नीमच से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार रात को रामपुरा होते हुए मंदसौर में प्रवेश कर रही थी। इस दौरान रामपुरा क्षेत्र के गांव रावली कुई में चीता प्रोजेक्ट से नाराज ग्रामीणों ने आशीर्वाद यात्रा का घेराव कर जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने मनासा विधायक अनिरुद्ध माधवमारू के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। बाद में ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें यात्रा रथ व नेताओं के वाहनों के कांच भी फूट गए।

नीमच जिले की मनासा विधानसभा की रामपुरा तहसील के वनपरिक्षेत्र में चीता प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीण एक माह से विरोध कर रहे हैं। पूर्व में भी वन विभाग के अमले पर हमला किया था, लेकिन ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही। मंगलवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जावद विधानसभा से होते हुए मनासा में व रामपुरा तरफ से मंदसौर जिले में प्रवेश करने वाली थी। तभी मंगलवार रात को रामपुरा क्षेत्र के गांव रावली कुई में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के काफिले को रोककर विरोध किया।


सुनवाई के लिए वाहन से नहीं उतरे नेता तो भड़के ग्रामीण
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं से चीता प्रोजेक्ट का विरोध किया लेकिन भाजपा नेताओं ने वाहन से उतर कर सुनवाई करना उचित नहीं समझा। पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने के लिए धक्का-मुक्की की। जिससे बात बिगड़ गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जन आशीर्वाद यात्रा के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया। घटना में विकास रथ, नेताओं के वाहन, एम्बुलेंस सहित सभी वाहनों के कांच फोड़ दिए। पुलिस व सुरक्षाकर्मचारियों ने नेताओं को सुरक्षित वहां से निकाला। सूचना मिलते ही रामपुरा, मनासा व कुकड़ेश्वर थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा व व्यवस्था को संभाला।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यात्रा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 15 से 20 लोगों ने अचानक जय कमलनाथ के नारे लगाते हुए पत्थरबाजी कर दी। हमें समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है। पुलिस उन्हें रोकती तब तक कई वाहनों के कांच फूट गए।

कांग्रेस के गुंडों ने यात्रा पर हमला करके अपराध किया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी जन आशीर्वाद यात्रा कल नीमच से प्रारंभ हुई है। कल राजनाथ सिंह ने यात्रा को शुभारंभ किया था। यात्रा की अपार सफलता और जनमानस का समर्थन यात्रा को मिल रहा है। मुझे जानकारी मिली है कि मनासा विधानसभा के अंदर जो राउडी कुड़ी एक स्थान है वहां पहाड़ियों में और पेड़ों के पीछे छुप करके जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेसी गुंडों ने जो हमला किया है। यह केवल दुर्भाग्यपूर्ण नहीं नहीं, केवल आलोचना करने लायक नहीं, बल्कि एक गंभीर अपराध है। जन आशीर्वाद यात्रा पर पत्थर बरसाने वाले कांग्रेसी गुंडों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। यात्रा और सफलता के साथ आगे बढ़ेगी। कांग्रेस यात्रा की सफलता देख कर घबरा गई है। उन्होंने यात्रा के मुख्य रथ को तोड़ा और पीछे चल रहे वाहनों पर पथराव किया।

हमला नहीं हैं, ये जनता का भाजपा को लेकर गुस्सा है
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव को लेकर आम आदमी पार्टी ने निंदा की। आप प्रवक्ता रामकांत पटेल ने कहा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमले की निंदा करते हैं। ये हमला नहीं हैं, ये जनता का भाजपा को लेकर गुस्सा है। किसान, युवा, सरकारी कर्मचारी, महिलाओं में भाजपा को लेकर जबरदस्त नाराजगी है और वही गुस्सा अब फूट रहा है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button