Chhattisgarh
Trending

5 सितंबर को भोपाल में होगा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

14 शिक्षकों को मिलेगा इस वर्ष का राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार

भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 1, 2023। स्कूल शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को भोपाल में आयोजित होगा। समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के लिए चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की है। इसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक श्रेणी में 8 और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रेणी में 6 शिक्षकों का चयन किया गया है। इस तरह कुल 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 प्राप्त दो शिक्षकों रायसेन जिले से श्री नीरज सक्सेना और शाजापुर जिले से श्री ओमप्रकाश पाटीदार को भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों को आयोजन के बाद एक्सपोजर विजिट भी करायी जाएगी।राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में प्राथमिक एवं माध्यमिक (कक्षा 1 से 8) शिक्षक श्रेणी में राजगढ़ जिले से प्राथमिक शिक्षक श्रीमती पूजा पनवार, बालाघाट जिले से प्राथमिक शिक्षक श्रीमती तिलोतमा कटरे, दमोह जिले से प्राथमिक शिक्षक श्रीमती संध्या तंतुवाय, सीधी जिले से प्राथमिक शिक्षक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, इंदौर जिले से सहायक शिक्षक श्रीमती नमिता दुबे, ग्वालियर जिले से सहायक शिक्षक श्रीमती सुनीता पाठक, सिंगरौली जिले से माध्यमिक शिक्षक श्री शरद कुमार पांडे एवं दमोह जिले से माध्यमिक शिक्षक श्री विमल कुमार पटेल शामिल हैं। उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 9-12) शिक्षक श्रेणी में मुरैना जिले से उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री राकेश कुमार शर्मा, उज्जैन जिले से शिक्षक श्री राजेश राठौर, छिंदवाड़ा जिले से माध्यमिक शिक्षक श्रीमती मनीषा जैन, सागर जिले से माध्यमिक शिक्षक श्रीमती शालिनी, बड़वानी जिले से सहायक शिक्षक श्री अजय यादव एवं उज्जैन जिले से प्राचार्य श्री अशोक कुमार सक्सेना का चयन किया गया है।

Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button