Chhattisgarh

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संस्कृत सप्ताह का आयोजन




डोंगरगढ़|स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ में संस्कृत सप्ताह के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत गीत, नृत्य सहित श्लोक पाठ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डोंगरगढ़ स्कूल के विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे। 

1693243718 142ed4650677d086c7d2


 विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत पर अधारित प्रदर्शनी भी लगायी गई। संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष डॉ. शर्मा सहित प्राचार्य एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। समारोह में संस्कृत विद्यामण्डलम् के सहायक संचालक श्री लक्ष्मण साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कोसरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन छात्र-छात्राओं ने संस्कृत में किया। इसके बाद संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष डॉ. शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भोथली में संस्कृत सप्ताह के आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button