Madhya Pradesh

महाकाल के दरबार में कमलनाथ की लिखित अर्जी- मध्यप्रदेश को 50% कमीशन और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएं, BJP बोली- मंदिर में सियासत निंदनीय

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी में शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने महाकालेश्वर की पूजा अर्चना की और फिर उनके दरबार में एक लिखित अर्जी लगाई. इसमें मध्य प्रदेश को 50 फीसदी कमीशन और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपनी अर्जी में लिखा, ”जय महाकाल, भगवान श्री महाकाल के चरणों में इस अकिंचन का दंडवत प्रणाम. हे अविनाशी, मैं मध्य प्रदेश की समस्त दुखियारी प्रजा की ओर से आपसे अरज करता हूं कि मेरा मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार के दलदल में डूबता जा रहा है. भ्रष्टाचार की जननी पार्टी (BJP) के 50% के कमीशन राज ने घोटालों में किसी को नहीं छोड़ा है. गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार से लेकर प्रभु स्वयं आपके महाकाल लोक के निर्माण तक में भ्रष्टाचार हुआ है. पूरी प्रजा इस कमीशन राज से त्राहि-त्राहि कर रही है. जो इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता है, उस पर झूठे मुकदमे डाल दिए जाते हैं और हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. आप मध्य प्रदेश की प्रजा को इस भ्रष्ट राज से मुक्ति दिलाएं, अपराधियों को दंड दें और समस्त प्रजा का कल्याण करें. आसुतोष तुम्ह अवढर दानी. आरति हरहु दीन जनु जानी.

इससे पहले कमलनाथ ने एक ट्वीट में लिखा, ”चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है. मुख्यमंत्री रोज पूरे प्रदेश में घूमकर विकास पर भाषण देते हैं और प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य के विनाश पर आंसू बहाता है. प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बेरोजगार नौजवान हैं, लेकिन इन्हें रोजगार की जगह नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और आयुष्मान कार्ड घोटाला मिलता है. 50% कमीशन के इस राज से विदाई के साथ ही इस घोटाला-राज का अंत होगा, तभी प्रदेश का नौजवान निशंक होगा.”

इससे पहले कमलनाथ ने एक ट्वीट में लिखा, ”चोरी और सीनाजोरी कमीशन राज सरकार का मूल मंत्र बन गया है. मुख्यमंत्री रोज पूरे प्रदेश में घूमकर विकास पर भाषण देते हैं और प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य के विनाश पर आंसू बहाता है. प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बेरोजगार नौजवान हैं, लेकिन इन्हें रोजगार की जगह नर्सिंग घोटाला, व्यापम घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और आयुष्मान कार्ड घोटाला मिलता है. 50% कमीशन के इस राज से विदाई के साथ ही इस घोटाला-राज का अंत होगा, तभी प्रदेश का नौजवान निशंक होगा.”

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button