Chhattisgarh
कोरबा: नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 14 अगस्त को कोरबा में जिला स्तरीय अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक
रायपुर, 13 अगस्त 2023
नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया 14 अगस्त को कोरबा के कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया इसके लिए जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय स्थित विश्राम गृह से 14 अगस्त को सवेरे 11 बजे जिला कोरबा के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे कोरबा स्थित विश्राम भवन पहुंचेंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया इसके बाद दोपहर दो बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद वे जांजगीर लौट आएंगे और दूसरे दिन 15 अगस्त को जांजगीर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।