Business

गिर गया सोने का भाव, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानिए क्या हैं नए रेट्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारी गिरावट के बाद मंगलवार को भी सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में गिरावट देखने को मिल रही है। यह गिरावट अमेरिकी केंद्रीय बैंक के अगले फैसले को लेकर अनिश्चितता के चलते है। वहीं, इस हफ्ते महंगाई के आंकड़े भी अधिक रहने की उम्मीद है। इससे सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर और बॉन्ड मार्केट में पिछले हफ्ते खरीदारी बढ़ी है। यूएस फेड की हालिया टिप्पणी इस बात का संकेत देती है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है। इन सबके चलते वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

मंगलवार सुबह चांदी का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर 0.16 फीसदी या 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.06 फीसदी या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 23.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

सोने के वैश्विक भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.14 फीसदी या 2.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1967.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.19 फीसदी या 3.59 डॉलर की गिरावट के साथ 1932.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

सोने के साथ ही मंगलवार सुबह चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर 5 सितंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी मंगलवार सुबह 0.12 फीसदी या 88 रुपये की गिरावट के साथ 71,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोने की घरेलू वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 अक्टूबर, 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.05 फीसदी या 30 रुपये की गिरावट के साथ 59,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button