मध्यप्रदेश चुनाव 2023: कर्ज लेकर मुफ्त योजनाओं पर नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया बड़ा बयान, कह दी ये बात

राज्य की आय ठीक है, जिस राज्य का जीडीपी अच्छी स्थिति में है, आय के स्त्रोत अच्छी स्थिति में है, वो कर्ज लेने की भी नियम अनुसार पात्रता रखता है. कोई भी राज्य जनकल्याण के लिए योजनाएं बनाने के लिए स्वतंत्र होता ही है. मप्र तो जीडीपी की दृष्टि से बहुत अच्छा राज्य है. यहां की एग्रीकल्चर ग्रोथ बहुत अच्छी है. विकास के कई काम यहां हो रहे है. यहां की गरीब जनता के जीवस्तर में बदलाव आए है.
सरकार कार्रवाई कर रही है
हरियाणा की हिंसा राजस्थान तक पहुँची सवाल पर तोमर ने कहा कि कही भी हिंसा हो ये दुर्भाग्यपूर्ण है और मन को दुखी करने वाली है. हम सब जानते है मणिपुर हो या हरियाणा भाजपा की सरकार है. कानून का राज कायम है. सरकार कानून के मुताबिक अपराधियो पर कार्रवाई कर रही है.
मंत्री तोमर ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की जनकल्याण कारी योजनाओं का असर है. जनता आशीर्वाद देने के लिए पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है. 2023 में भाजपा कांग्रेस को परास्त करके बहुमत की सरकार बनायेगी.
कर्ज को लेकर बोले पीएम मोदी
हाल ही में पीएम मोदी ने मुंबई में कहा है कि कोई सरकार कर्ज लेकर मुफ्त योजनाएं ना दें. इस पर मंत्री तोमर से सवाल किया कि क्या ये बात मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर लागू होती है? क्योंकि सरकार 1000 रुपये लाडली बहना योजना के नाम पर बांट रही है. जवाब देते हुए तोमर ने कहा कि जो कहा होगा प्राधनमंत्री ने वो फिजूल खर्चे के लिए कहा होगा लेकिन जिस राज्य की आय ठीक है, जिस राज्य का जीडीपी अच्छी स्थिति में है, आय के स्त्रोत अच्छी स्थिति में है, वो कर्ज लेने की भी नियम अनुसार पात्रता रखता है. कोई भी राज्य जनकल्याण के लिए योजनाएं बनाने के लिए स्वतंत्र होता ही है. मप्र तो जीडीपी की दृष्टि से बहुत अच्छा राज्य है. यहां की एग्रीकल्चर ग्रोथ बहुत अच्छी है. विकास के कई काम यहां हो रहे है. यहां की गरीब जनता के जीवस्तर में बदलाव आए है.
सरकार कार्रवाई कर रही है
हरियाणा की हिंसा राजस्थान तक पहुँची सवाल पर तोमर ने कहा कि कही भी हिंसा हो ये दुर्भाग्यपूर्ण है और मन को दुखी करने वाली है. हम सब जानते है मणिपुर हो या हरियाणा भाजपा की सरकार है. कानून का राज कायम है. सरकार कानून के मुताबिक अपराधियो पर कार्रवाई कर रही है.