Madhya Pradesh

ई-स्पोर्टस जूनियर चेम्पियनशिप 1 अगस्त से, 42 हजार युवाओं ने कराया पंजीयन चेम्पियनशिप से चुने जायेंगे, 200 ई-गेमर्स भोपाल में शुरू होंगी देश की पहली ई-स्पोर्टस अकादमी

मध्यप्रदेश में ई-स्पोर्टस को बढ़ावा देने, भविष्य के ई-गेमर्स को निखारने तथा युवाओं को ई-स्पोर्ट्स के प्रति अपने जुनून को कॅरियर बनाने के उद्देश्य से देश की पहले ई-स्पोर्ट्स की अकादमी की स्थापना की जा रही है। अकादमी के लिये खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 1 अगस्त से ई-स्पोर्ट्स जूनियर चेम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से टेलेंट सर्च किया जायेगा। टेलेंट सर्च के लिये 12 से 17 वर्ष के लगभग 42 हजार युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है।

ई-स्पोर्ट्स गेमिंग को कॉम्पेटेटिव स्पोर्टस के रूप में पदक जीतने वाले खेल की श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में शामिल किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य ई-स्पोर्टस अकादमी में युवा को चेंपियन गेमर्स बनने के प्रशिक्षण के साथ कंटेंट क्रिएटर, डेटा सांइस, डेटा एनालिस्ट, गेम डेवलपर्स, कोडिंग, वेब डिजाइनिंग, टूर्नामेंट ऑपरेटर्स जैसे क्षेत्र में कॅरियर बनाने का प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button