Madhya Pradesh

भोपाल: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान-2 में नवाचारों के साथ हुआ समस्याओं का समाधान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर राज्य में आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए 10 मई से 31 मई की मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान-2 में नवाचारों के साथ हुआ समस्याओं का समाधान

मुरैना जिले में ऐसे नागरिक जो वृद्ध और दिव्यांग हैं, उन्हें आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जन सेवा मित्रों ने शिविरों तक ले जाने में सहयोग दिया। बैतूल जिले में “सही माप, सही ज्ञान, कुपोषण मिटाने का अभियान” भी चलाया गया। इसमें आँगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का शारीरिक माप लिया गया, इससे कुपोषित बच्चों की पहचान और उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र का लाभ दिलवाने की पहल की गई। शहडोल जिले में “हक दस्तावेज, सहूलियत आपकी अभियान” चलाया गया। नगरीय क्षेत्र के आवासीय और व्यवसायिक भवनों के लिए अनुज्ञा, भवन पूर्णता और नो-ड्यूज दस्तावेज तैयार कर प्रदान किए गए। दमोह जिले में वार्ड और पंचायतों में सायंकालीन शिविर भी लगाए गए, जिसमें अधिकारियों ने उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया।

इंदौर जिले में आपदा प्रबंधन अभियान में नगरीय क्षेत्र की दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में फायर फाइटर उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए फायर एनओसी जारी करने का कार्य किया गया। यही नहीं इन उपकरणों के प्रयोग के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। नर्मदापुरम में हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद और मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद ने मिल कर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम से नागरिकों को लाभान्वित किया।

रायसेन‍जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसे पात्र हितग्राही जिनके नाम से आवास गृह मंजूर हो गया है और यदि उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई हो तो, उनके आश्रितों को प्राथमिकता से योजना का लाभ दिलवाने का कार्य किया गया। भिण्ड जिले में नए लर्निंग लायसेंस बनवाने के‍लिए शिक्षण संस्थाओं में कैम्प लगाए गए। छिंदवाड़ा जिले में “जल संवाद” भी किए गए। जल-संरक्षण और जल के औचित्यपूर्ण उपयोग के संबंध में चर्चा-गोष्ठियाँ हुईं। विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अमले ने नवाचारों में सहयोग दिया। नागरिकों द्वारा भी नवाचारों का लाभ प्राप्त किया गया।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button