Chhattisgarh
जगदलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आज: प्रदेश प्रभारी सैलजा, CM भूपेश सहित बस्तर के 12 विधायक होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार दो जून को कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। शहर के कृष्णा गार्डन में होने वाले इस सम्मेलन में बस्तर के 12 विधायकों सहित संभाग के कार्यकर्ता जुटेंगे। इस दौरान पहली बार बस्तर आ रहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य नेता शामिल होंगे।
सम्मेलन में सरकार के साढ़े चार साल के काम की कामयाबी और कमियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही चुनाव से पहले किन मुद्दों को जनता के बीच मे लेकर जाए इसकी रणनीति भी तैयार करेंगे। बताया जा रहा है विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह सम्मेलन बस्तर में रखा गया है।