Madhya Pradesh

MP Election 2023: एमपी में राहुल गांधी ने 150 सीटें जीतने का किया दावा तो शिवराज चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कसा तंज, किसने क्या कहा?

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार (29 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में 150 सीटें जीतेगी. राहुल के 150 सीटों वाले बयान पर बीजेपी की ओर से तंज कसा गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान आए. क्या है पूरा घटनाक्रम और किसने क्या कहा, आइये 5 प्वाइंट्स में समझते हैं.


1. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार (29 मई) को दिल्ली में पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पार्टी के राज्य प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया. बैठक में संगठन और चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

2. राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी कर्नाटक का प्रदर्शन दोहराने जा रही है और वहां उसे 150 सीटें मिलेंगी. बैठक के बाद उन्होंने कहा, ”हमारी लंबी चर्चा हुई. हमारा आंतरिक आकलन है कि हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने जा रही हैं. कर्नाटक में 136 सीटें मिली हैं. हमने कर्नाटक में जो किया है वही मध्य प्रदेश में दोहराने जा रहे हैं.” यह पूछे जाने पर कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कमलनाथ होंगे तो राहुल गांधी ने सिर्फ यह कहा, ”हमें 150 सीटें मिलने वाली हैं.”


3. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के 150 सीटें जीतने के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ”मन बहलाने को गालिब ये ख्याल अच्छा है, ख्याली पुलाव पकाते रहिये.” इसी के साथ सीएम चौहान ने दावा किया सत्तारूढ़ बीजेपी एमपी के 230 सदस्यीय सदन में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ‘अबकी बार, 200 पार’ का नारा भी दिया है.


4. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के 150 सीटों वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, ”कांग्रेस की यही कठिनाई है कि बैठक दिल्ली में, वक्तव्य दिल्ली में और राज्य मध्य प्रदेश का, यही तो संकट है कांग्रेस में. मध्य प्रदेश की जनता गुहार लगा रही है कि दिल्ली बहुत दूर है. भारतीय जनता पार्टी में एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक व्यक्ति, जमीन पर डटकर जनता का विकास, जनता की प्रगति के लिए समर्पित भाव से हम लोग कार्य कर रहे हैं. पूर्ण विश्वास है कि आने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत के आधार पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा मध्य प्रदेश में स्थापित होगी.”


5. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ”कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के किसानों से पिछली बार वादा किया था कि हम किसानों का कर्जा सात दिन में माफ कर देंगे. 15 महीने कमलनाथ जी की सरकार रही, कर्जा माफ नहीं हुआ, इसलिए राहुल गांधी जी की बात पर कोई विश्वास नहीं करेगा. कांग्रेस की 50 सीट आ गई तो मैं कांग्रेस की बहुत बड़ी जीत मानूंगा.”

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button