भोपाल, शैलेन्द्र
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि बड़ी कामयाबी के बाद देश के प्रति सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि चयनित अभ्यर्थी समस्त चुनौतियों को पार कर देश को मजबूत एवं आत्म-निर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।