रायपुर:आज ऑस्ट्रेलिया जायेंगे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

रायपुर। BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज ऑस्ट्रेलिया जायेंगे। स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी जायेंगे। बता दें कि, वे ऑस्ट्रेलिया में डेलीगेशन स्वास्थ्य संबंधित मामलों का अध्ययन करेंगे। इसके साथ ही सिडनी और क्वींसडम यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार को अचानकर रायपुर दौरे पर पहुंची थी। इसके बाद वो सीएम हाउस पहुंची। मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल के साथ स्पीकर चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग ली।
सीएम हाउस में आयोजित हाई लेवल मीटिंग करीब 3 घंटे तक बैठक चली। इसके बाद मंत्री सिंहदेव ने बैठक को लेकर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बैठक पूरी तरह से चुनावी तैयारियों पर थी। सैलजा ने चुनावी रणनीति को लेकर निर्देश दिए हैं।