Bollywood

The Kerala Story: ‘आरोपों’ पर मुस्लिम संगठन बनाम दक्षिणपंथी कार्यकर्ता, 1 करोड़ के बदले 10 करोड़ इनाम की पेशकश

सिनेमा हॉलों में इसी शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म को लेकर केरल में राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। खासकर सत्तासीन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट-कांग्रेस और भाजपा के बीच इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हजारों युवा महिलाओं को इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने तथा सीरिया और अफगानिस्तान जैसे देशों में जाने के लिए भड़काया गया था।

एक दूसरे पर हो रहे हमलावर

इस फिल्म का सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ), विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और कांग्रेस विरोध कर रहे हैं। जहां एक तरफ कहा जा रहा कि फिल्म में सच्चाई नहीं है, बल्कि यह गलत विचारधारा को बढ़ावा देने का काम है। साथ ही फिल्म में लगाए गए आरोपों को सिद्ध करने पर एक करोड़ देने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ ‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में उतरे लोगों ने पलटवार करते हुए कहा कि हम 10 करोड़ देंगे। आप सिद्ध करिए यह वास्तविकता नहीं है।

एक के दस करोड़ देने की बात

दरअसल, मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने वाले व्यक्ति के लिए एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में दिखाए गए वाक्या को कोई सिद्ध कर देता है तो उसे एक करोड़ दिए जाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने 10 करोड़ रुपये देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोई साबित कर दे कि केरल से कोई भी आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया नहीं गया था, तो उसे 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button