Chhattisgarh

बड़ी खबर:कांग्रेस में शामिल हुए नंदकुमार साय : CM भूपेश बघेल की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का दामन

छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए आज बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि आज बीजेपी के पूर्व दिग्गज और आदिवासी नेता नंदकुमार साय कांग्रेस का दामन थाम लिया है । दरअसल, कल ही नंदकुमार साय ने बीजेपी के प्राथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से इस्तीफा दिया था । नंद कुमार साय ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी में उन्हें अपमानित होना पड़ रहा है, इस वजह से अब बीजेपी के साथ नहीं रह सकते । इस मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि हम उनसे बात कर, उन्हें मना लेंगे । लेकिन, शायद अब नंदकुमार साय मानने वाले नहीं है ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंद कुमार साय को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई, इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे । ऐसे में जब इसी साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है ।

कौन है नंदकुमार साय

नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ भाजपा के एक बड़े आदिवासी चेहरा और आदिवासी मुख्यमंत्री के सबसे बड़े पैरोकार माने जाते रहे हैं । साय तीन बार विधायक रह चुके हैं। वहीं तीन बार सांसद भी रह चुके हैं। अविभावित मध्य प्रदेश में वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। साथ ही वे छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में उन्हें अनुसूचित जाति आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। वर्ष 2003 में नंदकुमार साय ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गए थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने सरगुजा संसदीय सीट से चुनाव जीता था और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल भी पूरा किया था।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button