KKBKKJ Day 1 Collection: 10 साल में बॉक्स ऑफिस पर सलमान की सबसे खराब शुरुआत, टॉप 10 में भी नहीं टिके भाईजान
ईद के मौके पर रिलीज हुई सिनेमा के सुल्तान कहलाने वाले सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ उनके करिश्मे का लिटमस टेस्ट लेती दिखाई दे रही है। फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग बहुत खराब रही है, इतनी खराब ओपनिंग सलमान खान की साल 2011 में रिलीज फिल्म ‘रेडी’ की भी नहीं रही थी, उस फिल्म ने भी रिलीज के पहले दिन 13.15 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘रेडी’ पहले दिन की ओपनिंग के हिसाब से सलमान खान की अब तक रिलीज फिल्मों में 15वें नंबर रही है। फरहाद सामजी निर्देशित फिल्म फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओपनिंग इससे भी कम रहने से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है।
पेड रिव्यू से बचकर रहें
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पेड रिव्यू में हालांकि फिल्म को तीन से लेकर साढ़े तीन स्टार तक दिए जा रहे हैं और तमाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की सेना भी फिल्म को बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए कमर कस चुकी है। लेकिन, असलियत फिल्म की सबसे पहले ‘अमर उजाला’ के रिव्यू में ही जगजाहिर हुई। फिल्म को ‘अमर उजाला’ के वरिष्ठ समीक्षक पंकज शुक्ल ने एक स्टार की रेटिंग दी है। निर्देशक फरहाद सामजी को ये लगातार तीसरी फिल्म है जिसे दर्शकों ने नकार दिया है।
ओटीटी राइट्स से खुली थी पोल
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की हालत का अंदाजा फिल्म ट्रेड को इसकी पहली कॉपी बनने के साथ ही हो गया था। फिल्म के ओटीटी राइट्स भी इसी के चलते किसी बड़े ओटीटी ने नहीं खरीदे और बाद में फिल्म की डील जी स्टूडियोज के साथ हुई और समझा जा रहा है कि फिल्म अब सलमान खान की पिछली फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ की तरह ही कुछ दिनों बाद जी5 पर ही रिलीज होगी। पहले दिन का फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कलेक्शन करीब 12 करोड़ रुपये के आसपास होता दिख रहा है।
भारत’ नहीं जीत पाए सलमान
सलमान खान की अब तक रिलीज हुई फिल्मों में 15 फिल्मों ने 10 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई की है। इस लिस्ट में सबसे निचली पायदान पर मौजूद फिल्म ‘रेडी’ से भी नीचे फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओपनिंग हुई है। सलमान की अब तक रिलीज फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड फिल्म ‘भारत’ के पास रहा है जिसने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म को इसके बाद भी सुपरहिट फिल्म का तमगा नहीं मिल पाया था।
सलमान टॉप 10
पहले दिन की कमाई के हिसाब से सलमान की टॉप 10 फिल्में इस प्रकार हैं:
फिल्म पहले दिन की कमाई (करोड़ रुपये में)
भारत (2019) 42.30
प्रेम रतन धन पायो (2015) 40.35
सुल्तान (2016) 36.54
टाइगर जिंदा है (2017) 34.10
एक था टाइगर (2012) 32.93
रेस 3 (2018) 28.50
बजरंगी भाईजान (2015) 27.25
किक (2014) 26.40
दबंग 3 (2019) 24.50
बॉडीगार्ड (2011) 21.60