Share Market

Infosys के शेयर में भारी गिरावट, खराब नतीजे का असर, क्या मंदी की है आहट?

मार्च की तिमाही के कमजोर नतीजों का असर सोमवार को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys) के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. सुबह के कारोबार में ही इंफोसिस के शेयर 11 फीसदी टूट गए. जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी की आमदनी अनुमान से कम रही है. चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 7.8 फीसदी बढ़कर 6128 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 6586 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. यानी दिसंबर की तिमाही के मुकाबले मार्च की तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. 

52 वीक लो पर स्टॉक

ब्रोकरेज फर्मों ने इंफोसिस की रेटिंग में कटौती की है और इसका सीधा असर IT इंडेक्स पर नजर आ रहा है, जो 6 फीसदी से अधिक टूटे हैं. इंफोसिस के शेयर 11 फीसदी की गिरावट के बाद आज अपने 52 वीक लो लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. इंफोसिस के स्टॉक ने 1219 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छू लिया.इंफोसिस के शेयर आज सुबह 1250.30 रुपये पर ओपन हुए और 1185 रुपये के लो लेवल तक गए.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button