Share Market

Multibagger Stock: शेयर है या रॉकेट, 9 महीने में ही 441 फीसदी चढ़ा, स्टॉक खरीदने टूट पड़े निवेशक

नई दिल्ली:स्टॉक मार्केट में लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल करने वाले कई शेयर हैं। लेकिन बहुत से स्टॉक ऐसे भी हैं, जिन्होंने कम समय में ही निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इन शेयरों में निवेश करने वालों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। ऐसा ही एक शेयर फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी मेडिको रेमेडीज (Medico Remedies) का है। इस शेयर ने एक वर्ष से भी कम समय में निवेशकों को 441 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। शेयर में अभी भी तेजी बनी हुई है। 90 रुपये से भी कम कीमत के इस शेयर को खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। बीते कारोबारी दिन बीएसई पर मेडिको रेमेडीज का शेयर 87.92 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का कुल मार्केट कैप 729.60 करोड़ रुपये है।

रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

मेडिको रेमेडीज के शयर बीते वर्ष यानी 2022 में 4 अगस्त को 16.46 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। यह इस शेयर का एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद से शेयर में लगातार तेजी देखने को मिली है। सिर्फ नौ महीनों में ही इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। बीती 11 अप्रैल 2023 को यह शेयर 441 फीसदी उछलकर 89 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। निवेशकों को उम्मीद है कि शेयर में आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है। निवेशक इस शेयर को अभी और होल्ड करने के मूड में हैं।

2300 फीसदी का दिया रिटर्न

मेडिको रेमेडीज के शेयरों ने निवेशकों को पिछले तीन वर्षों में 2300 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। बीते गुरुवार को शेयर 87.92 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.44 फीसदी की तेजी है। शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के चलते शेयर बाजार बंद था। निवेशकों को उम्मीद है कि सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button