International

Britain In Ukraine: यूक्रेन युद्ध में कूदा UK… पुतिन की सेना से लड़ रही ब्रिटिश फौज! लीक अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों का दावा

लंदन/कीव : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में अमेरिका और ब्रिटेन अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि दोनों देश सीधे तौर पर इस लड़ाई में हिस्सा नहीं ले रहे हैं लेकिन वे यूक्रेन को लगातार हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। इस बीच कुछ खुफिया दस्तावेज यह दावा कर रहे हैं कि रूस के खिलाफ ब्रिटेन के सैनिक ‘सीधे तौर पर’ लड़ रहे हैं। कथित तौर पर लीक हुए अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों से पता चलता है कि वर्तमान में यूक्रेन में 50 ब्रिटिश स्पेशल फोर्सेस ऑपरेटर्स तैनात हैं। रूस कई बार यूक्रेन की मदद करने को लेकर पश्चिम को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे चुका है।

डेलीमेल की खबर के मुताबिक, 23 मार्च के एक दस्तावेज के अनुसार यूक्रेन की धरती पर विशेष बलों का सबसे बड़ा दल ब्रिटेन का है। उनके साथ नाटो देश लातविया, फ्रांस और अमेरिका से एक-एक दर्जन से अधिक ऑपरेटर भी मौजूद हैं। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कथित लीक दस्तावेजों में लगाए गए आरोपों के खिलाफ चेतावनी दी है। ट्विटर पर मंत्रालय ने कहा, ‘कथित खुफिया अमेरिकी जानकारी का व्यापक रूप से लीक होना गंभीर स्तर की गलती का प्रदर्शन करता है।’

यूक्रेन में तैनात हो चुके हैं ब्रिटिश सैनिक

पेंटागन के प्रवक्ता क्रिस मेघेर के अनुसार, कुछ खुफिया दस्तावेज, जो ऑनलाइन लीक हो गए थे और सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे थे, ऐसा प्रतीत होता है कि उनमें हेरफेर किया गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मामले की जांच करने और इस कथित लीक के स्रोत का पता लगाने की कसम खाई है। रॉयल मरीन के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रॉबर्ट मैगोवन ने दिसंबर में पुष्टि की थी कि ब्रिटिश कमांडो पहले ही 2022 में यूक्रेन में दो बार तैनात किए जा चुके हैं।

बर्बाद हो चुका है यूक्रेन का एयर डिफेंस

पहली बार जनवरी में जब कीव स्थित ब्रिटिश दूतावास को खाली किया जा रहा था। दूसरी बार अप्रैल में ‘महत्वपूर्ण कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए’। लीक हुए कथित अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों से यूक्रेन युद्ध के बारे में कई अहम जानकारियों का पता चला है। दस्तावेज दिखाते हैं कि कैसे अमेरिकी इंटेलिजेंस कीव को रूसी हमलों की योजनाओं के बारे में बताते हैं। दस्तावेज दावा करते हैं कि यूक्रेन की हवाई सुरक्षा लगभग पूरी तरह खत्म हो गई है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button