
तिरुवनंतपुरम. केरल के कोझिकोड इलाके में रविवार को एक चलती ट्रेन में यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने वाले आरोपी शाहरुख ने अब तक केरल पुलिस को उनके सवालों का जवाब नहीं दिया है. पुलिस ने उससे पूछा है कि वो केरल तक किसके साथ गया था या उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले कौन लोग हैं. शाहरुख ने अब तक किसी संगठन से जुड़े होने के संकेत भी नहीं दिए हैं. ऐसे में अब एक ही रास्ता बचा है कि शाहरुख सैफी के पूरे रूट को तलाशा जाय जिस रूट पर शाहरुख गया था. दिल्ली से बाहर निकलने तक के सभी रूट्स को केरल पुलिस चेक कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक शाहरुख केरल पुलिस को सही रूट की जानकारी भी नहीं दे रहा है जिसके बाद केरल पुलिस की एक टीम दिल्ली में ही डेरा जमाए बैठी है. केरल पुलिस ने शाहरुख के घर से बाहर निकलने से लेकर नोएडा के रूट तक के उन सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि ये पता लगाया जा सके कि शाहरुख जब 31 मार्च को सुबह 9 बजे के आसपास घर से निकला था तो वो अकेला कितनी दूर तक गया या उसके साथ कोई गया था.
पुलिस ने दिल्ली में बनाया कैंप
केरल पुलिस शाहरुख के पूरे रूट की मैपिंग करने में जुटी है जिसमें दिल्ली एनसीआर के कई सीसीटीवी फुटेज चेक करके उन्हें कब्जे में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक केरल पुलिस ने दिल्ली में अपना कैंप बनाया है. जहां पर टीम के अधिकारी शाहरुख से पूछताछ में बताई गई जानकारी को फॉलो कर रही है.
केरल पुलिस ने शाहरुख के भाइयों और परिजनों समेत उसके कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की है जबकि स्पेशल सेल ने जिन दोस्तों से पूछताछ की थी उन सभी से पूछताछ पूरी हो चुकी है और सभी को वापस घर भेज दिया गया है.



