Sports

डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस के विजयी रथ को रखा बरकरार, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मिली करारी हार

IPL 2023। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज यानी 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट स शानदार जीत मिली। ये गुजरात की इस सीजन की लगातार दूसरी जीत रही।

इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में ही 163 रन के लक्ष्य को हासिल किया। गुजरात टीम की जीत के रियल हीरो बनकर उभरे डेविड मिलर और साई सुदर्शन, जिन्होंने तूफानी अर्धशतकीय साझेदारी के साथ टीम को मजबूती दी और इस जीत में अहम योगदान दिया। दिल्ली टीम की तरफ से एनरिक नॉर्ख्या ने 2 विकेट, जबकि खलील अहमद और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट चटकाए।

DC vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अमन खान, एनरिच नार्चे, खलील अहमद

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सिदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, साई सुदर्शन।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button