दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में भाषण देते हुए कहा कि जनता GST देती है और वह पैसा पीएम मोदी के पास जाता है. कांग्रेस जितना 75 साल में नहीं लूट पाई, उससे ज्यादा इन्होंने (बीजेपी) 7 साल में लूट लिया है. हमेशा दिमाग अडानी का होता है और पैसा पीएम मोदी का.
विधानसभा में संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन अडानी दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी बना था. उस दिन पीएम मोदी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने थे. अब वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनना चाहते हैं. केजरीवाल ने कहा कि अडानी (ग्रुप) के अंदर पूरा पैसा पीएम मोदी का ही लगा हुआ है.
अडानी को मिला श्रीलंका का प्रोजेक्ट
केजरीवाल ने आगे कहा,’प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की और जबरदस्ती करके अडानी को विंड प्रोजेक्ट दिलवा दिया. ये प्रोजेक्ट उन्होंने अडानी को नहीं दिलाया, बल्कि खुद लिया है. जिस तरह से हमारे देश में पॉर्लियामेंट की स्टैंडिंग कमेटी होती है, ऐसी ही वहां की एक कमेटी ने अपने बिजली बोर्ड के चेयरमैन को बुलाकर पूछा कि अडानी को यह प्रोजेक्ट क्यों दिया गया. उसने कमेटी को बताया कि राजपक्षे ने उसे बुलाकर कहा था कि पीएम मोदी का बहुत प्रेशर है कि प्रोजेक्ट अडानी को दे दिया जाए.’