CrimeNational

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद को लाने गुजरात पहुंची यूपी पुलिस, कराया गया मेडिकल, जानें क्या है तैयारी

Umesh Pal Murder: बीते 24 फरवरी को प्रयागराज (Prayagraj) में बीजेपी (BJP) नेता उमेश पाल की हत्या हुई थी. प्रयागराज में हुए इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार को आरोपी बनाया गया है. दावा किया जा रहा है कि माफिया के गैंग द्वारा साजिश रची गई थी और उसके बाद उमेश पाल की हत्या हुई. जिसके बाद से लगातार कार्रवाई हो रही है. वहीं अब अतीक अहमद को भी वापस यूपी लाने की तैयारी चल रही है.

उमेश पाल के किडनैपिंग केस मामले में 28 मार्च को फैसला आना है. इस मामले में अतीक अहमद पर भी आरोप है. किडनैपिंग केस में अतीक अहमद फैसले के समय कोर्ट में मौजूद रहेगा. इसलिए यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को लेने गुजरात पहुंच गई है. इस क्रम में रविवार की सुबह अतीक अहमद का मेडिकल कराया गया है. जिसके बाद उसे वापस लाने की तैयारी चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि उसे एसटीएफ की टीम लेकर रवाना हो सकती है.

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button