NationalPolitics

कर्नाटक: PM की सुरक्षा में दूसरी बार चूक, मोदी की तरफ भागता हुआ आया शख्स

कर्नाटक में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना सामने आई है. यहां तीन महीने के अंदर पीएम की रैली के दौरान दूसरी बार सुरक्षा में सेंध लगने की घटना से हड़कंप मच गया है. मौके पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं. पीएम की तरफ भागने की कोशिश करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है.

कर्नाटक में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना सामने आई है. यहां पीएम की रैली के दौरान सुरक्षा में सेंध लगी है. तीन महीने के अंदर दूसरी बार पीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है. एक शख्स को पीएम की तरफ दौड़ लगाने की कोशिश करते वक्त पकड़ा गया है. मौके पर पुलिसबल मुस्तैद था. जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया. सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शख्स के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

ये पूरी घटना दावणगेरे की है. यहां पीएम मोदी का रोड शो निकाला जा रहा था. सड़क के दोनों तरफ भीड़ जुटी थी और नारेबाजी चल रही थी. इसी बीच, शख्स ने भागकर पीएम तक पहुंचने की कोशिश की है. पीएम की गाड़ी के पास ये शख्स पहुंच गया था. बताया गया कि ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था. पीएम के इतने करीब पहुंच जाना गंभीर सवाल माना जा रहा है.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button