National

Brij Bhushan Singh के समर्थन में बुलडोजर लेकर जंतर-मंतर पहुंचेंगे 4 हजार लोग, Rakesh Tikait के खिलाफ किसने खोला मोर्चा

यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पहलवानों ने धरना खत्म नहीं किया है। वो अब बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़ गए हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका भी ठुकरा दी है। इस बीच, किसान नेता राकेश टिकैत और खाप पंचायत पहलवानों के समर्थन में चेतावनियां देने लगे। इसकी प्रतिक्रिया में क्षत्रिय युवा वाहिनी ने मोर्चा खोल दिया है। उसने कहा कि पहलवानों पर राजनीति हो रही है, इसलिए अब वो चुप नहीं बैठेगी। वाहिनी के संयोजक अमित सिंह ने कहा कि अब बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में 4 हजार कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर दिल्ली जाएंगे।

पहलवानों पर राजनीति से क्षत्रिय युवा वाहिनी में आक्रोश
सिंह ने कहा कि जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के आरोपों पर एफआईआर हो चुकी है और दिल्ली पुलिस इसकी जांच भी कर रही है। अब तक हम लोग चुप थे, लेकिन जब पहलवानों का धरना स्थल राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है तो क्षत्रिय युवा वाहिनी अब चुप नहीं रहेगी। युवा वाहिनी के पदाधिकारियों का आरोप है कि इस धरने को अब देश विरोधी ताकतें भी समर्थन देने लगी हैं। उनका कहना है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग धरना का समर्थन कर रहे हैं जो चिंता की बात है।
राजनीति का जवाब देने की बन रही है रणनीति

संयोजक अमित सिंह ने कहा कि क्षत्रिय युवा वाहिनी के चार हजार कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर दिल्ली जाएंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज बैठक कर रणनीति तय की गई है। खाप पंचायत और राकेश टिकैत के विरोध में क्षत्रिय युवा वाहिनी के कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे। क्षत्रिय युवा वाहिनी के पदाधिकारी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि अभी तक जब मामला पहलवान और फेडरेशन के बीच में था, इसलिए हम लोग चुपचाप बैठे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली जंतर-मंतर पर जिस तरह से खाप पंचायत और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग आकर प्रदर्शन कर रहे हैं, हम लोगों ने भी तय किया है कि नेता बृजभूषण सिंह के समर्थन में दिल्ली किया जाएगा। इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है।

..तो खाप पंचायतें उड़ जाएंगी
सिंह ने कहा कि दिल्ली के आसपास ठाकुरों के 200 गांव, 10 प्रतिशत लोग भी पहुंच गए तो खाप पंचायत उड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय युवा वाहिनी ने महापंचायत का आयोजन किया था। बैठक में नेताजी का जो प्रकरण चल रहा है, उस पर चर्चा की गई। बैठक में 50 से ज्यादा गांव के प्रधान और जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि खाप पंचायत और टुकड़े-टुकड़े गैंग जांच पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 200 किलोमीटर की परिधि में ठाकुरों के दो हजार से ज्यादा गांव हैं। अगर उनमें से 10 प्रतिशत लोग भी दिल्ली के जंतर मंतर पहुंच जाएंगे तो खाप पंचायतें वहां से उड़ जाएंगी।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button