छत्तीसगढ़
Trending

युवा उत्सव 4.0 रायपुर में हुआ भव्य आयोजन : CM विष्णु देव साय ने युवाओं को दिए नेतृत्व और नवाचार के मंत्र

रायपुर, 19 सितंबर 2025 । कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के युवा प्रकोष्ठ यंग इंडियंस (Yi) रायपुर चैप्टर द्वारा युवा उत्सव 4.0 – “युवा शक्ति : इंडिया @ 2024” का भव्य आयोजन शुक्रवार को दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि एवं कीनोट स्पीकर के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साहू, रायपुर कलेक्टर, कमिश्नर और अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में युवाओं से नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे सुपर-30 फेम आनंद कुमार, जिन्होंने अपने संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायी कहानी साझा की। वहीं मशहूर कॉमेडियन ओंकार यादव ने अपनी प्रस्तुति से युवाओं को हंसी और उत्साह से भर दिया।

उत्सव के दौरान दो पैनल चर्चा आयोजित हुईं। पहले सत्र में जोया आफरीन आलम (IB ग्रुप), आनंद सिंघानिया (अविनाश ग्रुप) और मनीष (स्पाइरल प्रा. लि.) ने उद्यमिता, रोजगार सृजन और स्टार्टअप संस्कृति पर अपने विचार रखे। दूसरे सत्र में साहिल गोयल (Shiprocket), राहुल जैन (Flikstree) और रोहित जिंदल (MyGate) जैसे सफल युवा उद्यमियों ने तकनीक और डिजिटल युग में अवसरों पर मार्गदर्शन दिया।

पूरे आयोजन का सफल नेतृत्व Yi रायपुर के चेयर गौरव अग्रवाल, चेयर पंकज सोमानी, चेयर कवित पसारी, चेयर स्वप्निल अग्रवाल और को-चेयर नताशा अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम में लगभग 2 से 3 हजार युवाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। अंत में पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में भी ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रेरित और सशक्त किया जाएगा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button