छत्तीसगढ़
Trending

Women Power in Business : महिला चेम्बर ने संभाली कमान, ‘हमारे सपने’ थीम पर पदभार ग्रहण समारोह

रायपुर, 02 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला चेम्बर द्वारा “हमारे सपने” थीम पर भव्य पदभार ग्रहण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार, 2 अगस्त 2025 को चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके पश्चात एडवाइजर अजय पाल सिंह ने व्यापार जगत से जुड़े सवालों का समाधान करते हुए 40 कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों से संवाद किया।

महिला चेम्बर की नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता ने मानसिक स्वास्थ्य एवं एंजाइटी मैनेजमेंट पर विस्तार से प्रबोधन दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारिक जीवन में मानसिक तनाव सामान्य है, किन्तु उसके लक्षणों को पहचान कर समय पर चिकित्सकीय सलाह लेना अत्यंत आवश्यक है। डॉ. गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि महिला चेम्बर हर माह दो बार बाजार मेला आयोजित करेगा, जिससे महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार का अवसर मिलेगा। साथ ही सदस्यता वृद्धि में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में “हमारे सपने” थीम के तहत महिला विंग के पदाधिकारियों को पदभार सौंपा गया। संरक्षक मीनाक्षी टुटेजा, फुलवासन बाई यादव, अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता, महामंत्री मनीषा तारवानी, कोषाध्यक्ष नम्रता श्रीकांत अग्रवाल सहित अन्य सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को मंच से पदभार ग्रहण कराया गया।

मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि महिला चेम्बर के माध्यम से महिला उद्यमिता को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने नई टीम को निष्ठापूर्वक कार्य करने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में रायपुर की मनतृप्त कौर, देवाशीष माखीजा और दुर्ग की कुसुम सिन्हा को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने पर महिला चेम्बर द्वारा सम्मानित किया गया।

मंच संचालन माही बुलानी ने किया और आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री मनीषा तारवानी ने किया। इस अवसर पर फुलवासन बाई यादव, मीनाक्षी टुटेजा, श्रीचन्द सुन्दरानी, गोपालकृष्ण अग्रवाल, चेतन तारवानी, राधाकिशन सुन्दरानी, अरविंद जैन, लखमशी पटेल, किशोर आहूजा, अशोक मलानी, अमर गिदवानी, गुरजीत सिंह संधु, हरचरण सिंह साहनी सहित चेम्बर के अनेक पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।


डाॅ. इला गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष, महिला चेम्बर
मो. 92001-26862

मनीषा तारवानी
प्रदेश महामंत्री, महिला चेम्बर
मो. 94255-02398


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button