छत्तीसगढ़
Trending
आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से डॉ. विक्रम सिसोदिया की मुलाकात, नेशनल गेम्स की मेज़बानी पर चर्चा

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ ओलंपिक संगठन के महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की। इस मुलाकात में उषा ने आईओए की नई कार्यकारिणी को मान्यता दी और सभी को बधाई दी।
मुलाकात में छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले आगामी नेशनल गेम्स की मेजबानी पर भी चर्चा की गई। इस दौरान, डॉ. सिसोदिया और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संगठन के कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा को उत्तराखंड में होने वाले 38वें नेशनल गेम्स के लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी का सदस्य नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ ओलंपिक संगठन की ओर से राज्य के खेल कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



