
भोपाल : सोमवार, जुलाई 10, 2023। शहर के नजदीक नजीराबाद थाना इलाके में पति की मौत के बाद होने वाली नातरा प्रथा को लेकर तीन युवको ने विधवा युवती के भाई के साथ डंडो से जमकर मारपीट कर दी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय इंदरसिंह गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराते हुए हुए बताया कि मेवाडपुरा गांव का रहने वाला है, और मेहनत-मजदूरी करता है। उनके समुदाय में नव विवाहिता के पति की मौत के बाद एक प्रथा होती है। जिसे नातरा प्रथा कहा जाता हैं, इस नातरा प्रथा में विधवा को दूसरे व्यक्ति के पास सौंपा जाता है। पीड़ीत ने पुलिस को आगे बताया कि उसकी बहन का नातरा चांदासलोई गांव में कराया गया है। इसी बात को लेकर मनीखेड़ी गांव में रहने वाले कन्हैया लाल, लाखन सिंह और भारत सिंह बीती दोपहर को वाहन पर सवार होकर उसके पास पहुचें, उस समय वह ग्राम गोंदाखेड़ी में स्थित ईट भट्टे पर काम कर रहा था। आरोपियो ने उसके साथ गाली गलौच करनी शुरु कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तब तीनो ने उस पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए उसे पीटकर बूरी तरह घायल कर दिया और फरार हो गए। बादे में वो पुलिस के पास पहुंचा, जहॉ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।