Uncategorized
Trending

श्री विन्ध्येश्वर महादेव जी के मंदिर पर शिवरात्रि के उपरान्त विशाल भंडारा का आयोजन

न्यू शांति नगर में स्थित भगवान शंकर के मंदिर श्री विन्ध्येश्वर महादेव जी के मंदिर पर शिवरात्रि के उपरान्त विशाल भंडारा का आयोजन किया गया ।भंडारे में शंकर नगर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर देर रात तक प्रसाद ग्रहण किए।

भंडारा कार्यक्रम में मौजूद सभी समिति के सदस्यों ने भोजन प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे क्षेत्रवासी श्रद्धालुओं को दिव्य भोज प्रसाद ग्रहण कराया और भगवान भोले शंकर एवं विन्ध्यवासनी व हनुमान जी महाराज के जयकारे के बीच विशाल धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण हुआ। मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए दक्षिण विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा जी ने भोलेनाथ की कृपा सबके ऊपर आजीवन विराजमान रहने की कामना की। इस मौके पर अपर कलेक्टर प्राची मिश्रा , पूर्व विधायक दक्षिण विधानसभा श्रीचंद सुन्दरानी विशेष रूप से मौजूद रहे।


श्री विन्ध्येश्वर महादेव समिति की अध्यक्ष संध्या दुबे ने अपर कलेक्टर प्राची शुक्ला का सम्मान किया। समिति के प्रमुख पदाधिकारी मथुरा प्रसाद दुबे, जी पी तिवारी, राजेंद्र शर्मा, दिनेश शुक्ला, प्रेम शुक्ला, डॉ सुरेश शुक्ला,एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button