भीड़, विवाद और देरी के बीच बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में तीन महीने का राशन अब 7 जुलाई तक मिलेगा

रायपुर, 1 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन एक साथ वितरित किया जा रहा है। हालांकि जून का महीना समाप्त हो गया है, लेकिन अभी तक सभी हितग्राहियों को राशन नहीं मिल पाया है। शासन द्वारा राशन वितरण की कोई स्पष्ट अंतिम तिथि निर्धारित न करने से उपभोक्ताओं और दुकानदारों के बीच भ्रम और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
इस बीच शासन की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। शासन ने अब तीन माह के राशन वितरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 जुलाई 2025 कर दिया है। यह फैसला उन लाखों हितग्राहियों के लिए राहत लेकर आया है, जो अब तक विभिन्न कारणों से राशन प्राप्त नहीं कर सके थे।
शासन के आंकड़ों के अनुसार, 30 जून तक लगभग 75 से 80 फीसदी राशन का वितरण हो चुका है। शेष 20 से 25 फीसदी उपभोक्ताओं को समय पर अनाज मिल सके, इसके लिए समय सीमा बढ़ाई गई है।
राशन दुकानदारों का कहना है कि तीन माह का राशन एक साथ बांटने के कारण दुकानों में अत्यधिक भीड़ हो रही है, जिससे व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। वहीं उपभोक्ताओं की मांग थी कि वितरण की समय सीमा बढ़ाई जाए ताकि उन्हें आसानी से राशन मिल सके।
शासन को उम्मीद है कि अब शेष सभी पात्र हितग्राही 7 जुलाई तक राशन प्राप्त कर लेंगे और कोई भी परिवार बिना राशन के नहीं रहेगा।