छत्तीसगढ़
Trending

इस बार बायोमैट्रिक पद्धति से होगी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी : 3 से 6 नवंबर तक उपार्जन केन्द्रों में ट्रायल रन – 9 नवंबर से किसान कर सकेंगे टोकन के लिए आवेदन

रायपुर, 16 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस बार धान खरीदी बायोमैट्रिक पद्धति से की जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए उपार्जन केन्द्रों में ऑफलाइन के साथ मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन टोकन प्रणाली लागू की जा रही है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, विपणन संघ और खाद्य निगम के संयुक्त मार्गदर्शन में सरगुजा और दुर्ग संभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को आज धान खरीदी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। सभी संभागों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा। प्रदेश में धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होगी।

🔹 उपार्जन केन्द्रों में होगी बायोमैट्रिक एंट्री और निगरानी

प्रशिक्षण में बताया गया कि विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (ICCC) की स्थापना की जाएगी, जो मोबाइल एप के माध्यम से रियल टाइम अलर्ट जारी करेगा।
संवेदनशील उपार्जन केन्द्रों में नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे, जो नियमित निरीक्षण करेंगे। साथ ही उड़नदस्ता दलों को भी तैयार रखा गया है, ताकि किसी अनियमितता की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

🔹 सीमावर्ती जिलों में बनेंगे चेक पोस्ट

प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट की स्थापना की जा रही है, जिससे अवैध धान की आवक पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

🔹 ट्रायल रन और टोकन आवेदन की तिथि

3 से 6 नवंबर तक उपार्जन केन्द्रों में ट्रायल रन किया जाएगा।
किसान 9 नवंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से टोकन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सीमांत और लघु किसानों को 2 टोकन, जबकि दीर्घ किसानों को अधिकतम 3 टोकन प्रदान किए जाएंगे।

🔹 प्रशिक्षण और प्रोत्साहन

जिलों में धान उपार्जन वर्ष 2025-26 का प्रशिक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस वर्ष भी समितियों को धान खरीदी प्रक्रिया को नियमों के अनुरूप एवं बिना कमी के पूरा करने पर इंसेंटिव (प्रोत्साहन राशि) का प्रावधान किया गया है।
साथ ही उपार्जन केन्द्रों को PCSAP पोर्टल पर स्वमूल्यांकन रिपोर्ट दर्ज करनी होगी। जिन समितियों को L-4 ग्रेडिंग मिलेगी, वे ही इंसेंटिव की पात्र होंगी।

🔹 डेटा एंट्री ऑपरेटरों का नया नियोजन

धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए समितियों में डेटा एंट्री ऑपरेटरों का 6 माह के लिए नया नियोजन किया जाएगा। जिन समितियों में बीते वर्षों में अनियमितताएं पाई गई हैं, वहां पुराने ऑपरेटरों को हटाकर नए ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे।

🌾 छत्तीसगढ़ सरकार की तैयारी पूरी, इस बार बायोमैट्रिक प्रणाली से पारदर्शी और सुचारु रूप से होगी धान खरीदी प्रक्रिया का संचालन।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button