छत्तीसगढ़
Trending

अंबिकापुर में जंगली हाथी गड्ढे में फंसा, वन विभाग की जेसीबी से तीन घंटे में सुरक्षित रेस्क्यू

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आई है। सीतापुर वन परिक्षेत्र के सरगा इलाके में तड़के सुबह स्थानीय लोगों ने खेतों में हाथी की चिंघाड़ने की आवाज़ सुनी। जब लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक बड़ा जंगली हाथी खेत के किनारे बने गहरे गड्ढे में फंसा हुआ है।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। रेस्क्यू के लिए जेसीबी मशीन बुलाकर गड्ढे के किनारे ढलवां रास्ता बनाया गया, ताकि हाथी खुद चलकर बाहर आ सके। टीम ने हाथी को शांत रखने के लिए दूरी बनाए रखी और उसकी हरकतों पर नजर रखी।

तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हाथी ने जेसीबी से बने रास्ते का उपयोग करते हुए खुद को बाहर निकाल लिया। हाथी को किसी भी तरह की चोट नहीं आई और वह कुछ देर खड़ा रहने के बाद जंगल की ओर चला गया। वन विभाग ने बताया कि हाथी शायद पानी या भोजन की तलाश में आबादी के पास आया था।

वन विभाग और ग्रामीणों की राहत की बात यह रही कि तेज प्रतिक्रिया, अनुभव और समर्पण से यह रेस्क्यू सफल रहा। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने भी कहा कि हाथी आसपास के जंगलों में सक्रिय है और निगरानी जारी रहेगी।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button