छत्तीसगढ़
Trending
दुर्ग : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सजी “सिंदूरी एकता उत्सव”, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ सलीम राज हुए शामिल

दुर्ग, 16 मई – दुर्ग में बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली सरकार के 73वें उर्स के अवसर पर “सिंदूरी एकता उत्सव” और क़व्वाली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता को समर्पित था।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने आयोजन को एकता और सौहार्द का प्रतीक बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। डॉ सलीम राज ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।