Entertainment

सुहाना खान जमीन विवाद में फंसीं: अलीबाग में किसानों की कृषि भूमि 12.91 करोड़ में खरीदी, बिना कलेक्टर की मंजूरी पर जांच शुरू

सुहाना खान जमीन सौदे पर विवाद में फंसीं, अलीबाग में कृषि भूमि खरीद पर जांच शुरू

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जमीन के सौदे को लेकर मुश्किल में फंस गई हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अलीबाग के थल गांव में किसानों को खेती के लिए दी गई सरकारी जमीन खरीदी है, लेकिन इसके लिए जरूरी अनुमति और कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई।

जानकारी के मुताबिक, सुहाना ने यह जमीन मुंबई के कफ परेड में रहने वाले खोटे परिवार से करीब 12.91 करोड़ रुपए में खरीदी। इस दौरान उन्होंने 77.46 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी भी चुकाई। ट्रांसफर 30 मई 2023 को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के जरिए किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस के रेजिडेंट डिप्टी कमिश्नर ने अलीबाग तहसीलदार से इस डील की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

क्या कहता है कानून?

महाराष्ट्र कृषि भूमि अधिनियम, 1961 के तहत केवल वही व्यक्ति खेती की जमीन खरीद सकता है, जो खुद किसान हो या जिसके परिवार के पास पहले से कृषि भूमि हो। गैर-किसानों को सीधे ऐसी जमीन खरीदने की अनुमति नहीं है।

साथ ही अगर यह जमीन सरकार ने केवल खेती के लिए किसान परिवार को दी है, तो उसे बेचना सीधे संभव नहीं है। इसके लिए खरीदार और विक्रेता दोनों को तहसीलदार और कलेक्टर से अनुमति (NOC) लेना जरूरी होता है।

फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि क्या जमीन खरीदने में नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button