BollywoodCelebritiesEntertainment
Trending

Stree 2 Box Office: बेखौफ ‘स्त्री’ ने मचा रखी है तबाही! 37वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रानी की तरह कर रही राज

नई दिल्ली। सिनेमाघरों में यह साल हॉरर-कॉमेडी के नाम रहा। यूं तो यह तय था कि जब स्त्री का सीक्वल आएगा, तो बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई करेगा लेकिन यह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ेगा, यह नहीं मालूम था। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2 (Stree 2) का रिस्पॉन्स इतना जबरदस्त रहा कि इसने 2024 में आई सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे कर दिया।

2018 में आई स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। मगर 6 साल बाद आए सीक्वल ने पहली वाली फिल्म से पांच गुना ज्यादा कारोबार किया। एक महीने के अंदर फिल्म 500 करोड़ के पार पहुंच गई और कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है। दिनेश विजान की फिल्म ने 37वें दिन कितना कमाया, चलिए आपको बताते हैं।

ब्लॉकबस्टर फिल्में स्त्री 2 के पीछेस्त्री 2 भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। फिल्म ने एनिमल, पठान, गदर 2, बाहुबली 2, केजीएफ 2, दंगल, संजू और पीके समेत कई ऑल टाइम हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों को पछाड़ दिया है। अब स्त्री 2 शाह रुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान के पीछे पड़ी है। 37वें दिन जिस हिसाब से फिल्म ने कमाई की है, उससे शाह रुख खान के ऊपर भी खतरा मंडराता दिख रहा है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button