महाकुंभ के लिए बिलासपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन : पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने रेलवे महाप्रबंधक से की विशेष मांग, कुलियों की समस्याओं पर भी हुई चर्चा, स्वास्थ्य, शिक्षा और वर्दी का जल्द होगा समाधान
बिलासपुर, 09 दिसंबर 2024 प्रयागराज में जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन के मुख्य स्टेशनों से विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह जानकारी रेलवे ज़ोन के महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने पूर्व विधायक शैलेश पांडे से मुलाकात के दौरान दी। पूर्व विधायक ने महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन की मांग की थी। महाप्रबंधक ने बताया कि बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग सहित ज़ोन के प्रमुख स्टेशनों से विशेष ट्रेनें चलाने का नोटिफिकेशन जल्द ही रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा।
पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने महाप्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाकुंभ छत्तीसगढ़ के लोगों की आस्था से जुड़ा है। विशेष ट्रेन की सुविधा से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से बिलासपुर रेलवे ज़ोन में यात्री सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, और आने वाले समय में लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
कुलियों की समस्याओं पर भी चर्चा
पूर्व विधायक ने कुलियों की समस्याओं को लेकर भी महाप्रबंधक नीनू इटियेरा से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बिलासपुर और उसलापुर रेलवे स्टेशनों में कार्यरत लगभग 200 कुलियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इनमें रेलवे अस्पताल में चिकित्सा सुविधा, रेलवे स्कूल में बच्चों का प्रवेश, वर्दी और कॉमन रूम की कमी प्रमुख समस्याएं हैं।
महाप्रबंधक ने कुलियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कुली रेलवे परिवार का हिस्सा हैं, और उनके बच्चों को शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, वर्दी और कॉमन रूम की व्यवस्था पर भी जल्द कार्रवाई होगी।
पूर्व विधायक ने रखी ये प्रमुख मांगे:
- रेलवे अस्पताल में कुलियों और उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा।
- रेलवे और स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बच्चों के प्रवेश की व्यवस्था।
- साल में तीन बार वर्दी की आपूर्ति।
- कुलियों के लिए कॉमन रूम की सुविधा।
महाप्रबंधक ने इन सभी मांगों पर सहमति जताई और कुली कल्याण समिति के सदस्यों के साथ जल्द बैठक का भरोसा दिया।
समिति के सदस्यों ने जताया आभार
दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे कुली कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, अनिल कश्यप, अनुपा यादव सहित अन्य सदस्यों ने पूर्व विधायक के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुलियों की समस्याओं के समाधान के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।