छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा योजनाओं को मिलेगी नई रफ्तार: सीएम साय के निर्देश पर क्रेडा में कसी कमर, अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने की गहन समीक्षा बैठक

रायपुर, 16 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ में अब सौर ऊर्जा योजनाएं और अधिक तेज़ी से जमीन पर उतरेंगी। राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी और सीईओ राजेश सिंह राणा ने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।

बैठक में मुख्यमंत्री की मंशा को सामने रखते हुए सभी शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सौर ऊर्जा योजनाओं को न केवल समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, बल्कि जनता तक उनकी जानकारी भी प्रभावी तरीके से पहुंचे। अध्यक्ष सवन्नी ने कहा कि इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ मिले, यह प्राथमिकता होनी चाहिए।

संयंत्रों की स्थापना और उनके संचालन में कोई ढिलाई न हो, इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए। अब तक छोटी तकनीकी समस्याओं के निराकरण की समय-सीमा 7 दिन और बड़ी समस्याओं के लिए 15 दिन तय थी, जिसे घटाकर क्रमशः 3 और 7 दिन कर दिया गया है।

बैठक में यह भी तय हुआ कि शासन के सुशासन त्योहार में क्रेडा ब्लॉक स्तर पर स्टॉल लगाएगा, ताकि आम जनता को योजनाओं की जानकारी मिल सके।

सीईओ राजेश सिंह राणा ने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री के विज़न के अनुरूप क्रेडा की सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा और हितग्राहियों तक लाभ सुनिश्चित पहुंचेगा।


Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button