छत्तीसगढ़
Trending

CG में सुरक्षाबल के जवानों को मिली बड़ी सफलता : DRG और CRPF के जवानों ने मार गिराए 9 वर्दीधारी नक्सली, भारी मात्रा में औजार के साथ सामग्रियां बरामद

दंतेवाड़ा, 03 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में DRG और CRPF के जवानों ने नौ वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है । जानकरी के मुताबिक आज जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र पर पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी । जहां सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है । मौके से भारी मात्रा में SLR/.303 Rifle/315 Bore Rifle हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद हुई है ।

सुबह 10:30 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है । अभी तक सर्च अभियान में 09 वर्दीधारी और हथियार बंद नक्सलियों के शव की बरामदगी हुई है ।वहीं मौक़े से भारी मात्रा में SLR/.303 Rifle/315 Bore Rifle हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद किया गया है । अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button