छत्तीसगढ़
Trending

सक्ती रेलवे हादसा: बाराद्वार फाटक के पास अज्ञात महिला की ट्रेन से मौत, घंटों तक पटरियों पर पड़ा शव, लोगों ने पुलिस और रेलवे की संवेदनहीनता पर जताया गुस्सा

सक्ती। जिले के बाराद्वार रेलवे फाटक के पास शुक्रवार (19 सितंबर) सुबह करीब 5:30 बजे एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

लेकिन, मानवीय संवेदनशीलता पर सवाल तब उठे जब महिला का शव करीब 4 घंटे तक अर्धनग्न अवस्था में पटरियों के पास पड़ा रहा। इस दौरान कई ट्रेनें वहां से गुजरीं, लेकिन आरपीएफ ने शव को ढकने या हटाने का प्रयास नहीं किया और जीआरपी का इंतजार करती रही।

4 घंटे बाद पहुंची जीआरपी

करीब सुबह 9:30 बजे जीआरपी (रेलवे पुलिस) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद ही शव को सम्मानजनक तरीके से घटनास्थल से हटाया जा सका।

लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर रेल प्रशासन और पुलिस की संवेदनहीनता पर कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि हादसों में सबसे पहले मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, लेकिन यहां उल्टा नजारा देखने को मिला।

फिलहाल, पुलिस महिला की पहचान करने और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button