छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर साइबर ठगी मामला: IG अमरेश मिश्रा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से 2 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी कंपनी के जरिए विदेश भेजते थे ठगी की रकम

रायपुर, 19 दिसंबर 2024| पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रायपुर को साइबर अपराधों मे ठगी की रकम को विदेश भेजने वाले सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया है। थाना आमानाका के अपराध क्रमांक 433/24 धारा 420,34 की विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर में की जा रही है। विवेचना क्रम में आरोपी पवन कुमार निवासी उत्तम नगर दिल्ली एवं गगनदीप विकासपूरी एक्सटेंशन दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए प्रोगेसिव प्वाइंट लालपुर रायपुर मे रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही में आरोपी संदीप रात्रा पिता इंद्रजीत रात्रा उम्र 41 वर्ष जैन पार्क उत्तम नगर दिल्ली व राजवीर सिंह पिता स्वर्गीय गुरमेल सिंह उम्र 22 वर्ष पता हीरापुर रायपुर से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज जप्त किया गया।

साथ ही आरोपियों द्वारा उनके आधार कार्ड में पता बदलवाकर अन्य फर्जी कंपनी क्रोमा शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स बनाया गया था, उक्त कंपनी के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक में फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम विदेश भेजने के लिए बैंक खाता खुलवाया गया था। आरोपियों द्वारा इन बैंक खातों का प्रयोग भविष्य में साइबर क्राइम से प्राप्त ठगी की रकम को विदेश भेजने के लिए किया जाता। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Make long title like aajtak

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button