मलेरिया मुक्त बस्तर शासन की प्राथमिकता: डॉ. प्रियंका शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिए सख्त निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल करेंगे जल्द ही बस्तर का दौरा, मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जाएंगे विशेष अभियान
रायपुर/सुकमा, 21 जुलाई 2025:राज्य सरकार की मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सोमवार को जिला अस्पताल सुकमा में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में योजनाओं की प्रगति, लक्ष्य और फील्ड स्तर पर किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
डॉ. शुक्ला ने स्पष्ट किया कि मलेरिया के खिलाफ लड़ाई राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के शीर्ष एजेंडे में शामिल है। उन्होंने कहा कि “मलेरिया पैरासाइट के उन्मूलन के लिए 100 प्रतिशत जनसंख्या की स्क्रीनिंग जरूरी है। मलेरिया पॉजिटिव मरीजों का एक माह पश्चात फॉलोअप जांच अनिवार्य किया जाए।”
सुकमा जिले के छिन्दगढ़ और कोंटा विकासखंडों को मलेरिया प्रभावित क्षेत्र बताते हुए डॉ. शुक्ला ने वहां विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यकर्ता नियमित फील्ड विजिट करें, बुखार पीड़ित हर व्यक्ति की मलेरिया जांच सुनिश्चित करें और जागरूकता अभियान चलाएं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल खुद बस्तर संभाग का दौरा कर अभियान की तैयारियों और कार्यों की जमीनी हकीकत जानेंगे। उन्होंने कहा कि “हॉस्टल, आश्रम और गांवों में मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से बढ़ाया जाए और लोगों को इसकी महत्ता समझाई जाए।”
डॉ. शुक्ला ने सभी अधिकारियों से टीम भावना, पारदर्शिता और गंभीरता से कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि “शासन की मंशा है कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए ठोस जमीनी क्रियान्वयन आवश्यक है।”
बैठक में मलेरिया नियंत्रण के लिए जागरूकता, स्क्रीनिंग, दवा वितरण और फॉलोअप की कार्ययोजना को प्राथमिकता के साथ लागू करने पर सहमति बनी। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभिन्न विकासखंडों के चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।