छत्तीसगढ़
Trending

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज छत्तीसगढ़ दौरे पर: विधानसभा के रजत जयंती कार्यक्रम में होंगी शामिल, सुरक्षा के चलते एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक ट्रैफिक डायवर्ट, भारी वाहन बैन

रायपुर, 24 मार्च 2025 – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी। वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम में शामिल होने आ रही हैं। राष्ट्रपति का यह दौरा केवल दो घंटे का होगा।

सुरक्षा के चलते ट्रैफिक डायवर्ट

राष्ट्रपति के आगमन के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रायपुर एयरपोर्ट, नवा रायपुर और मंदिरहसौद की सड़कें डायवर्ट की गई हैं। यातायात पुलिस ने भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है।

  • एयरपोर्ट जाने वाले लोग एयरपोर्ट टर्निंग से बटालियन होते हुए ओल्ड टर्मिनल का उपयोग करेंगे
  • नए टर्मिनल बिल्डिंग से आवाजाही बंद रहेगी।
  • एयरपोर्ट और विधानसभा से जुड़े मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
  • रिंग रोड नंबर 3 पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

राष्ट्रपति का कार्यक्रम

राष्ट्रपति विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से वे छत्तीसगढ़ विधानसभा जाएंगी, जहां वे सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक विधायकों को संबोधित करेंगी

इसके अलावा, वे

  • सेंट्रल हॉल के सामने कदंब का पौधा लगाएंगी।
  • राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्पीकर रमन सिंह के साथ ग्रुप फोटो लेंगी।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने गंतव्य के लिए समय से पहले निकलें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button