खनन परियोजना का विरोध तेज: नलवा स्टील एंड पॉवर की लोक सुनवाई रद्द कराने ग्रामीण पहुंचे विधायक अनुज शर्मा के पास, कहा– “आपका विधायक हमेशा आपके साथ है”

धरसींवा, 21 जुलाई 2025 (सोमवार):
धरसींवा विधानसभा के खरोरा तहसील अंतर्गत ग्राम आलेसुर, पचरी, छड़िया, मंधईपुर और मोतिमपुर खुर्द के ग्रामीणों ने नलवा स्टील एंड पॉवर लिमिटेड की प्रस्तावित खदान परियोजना के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण विधायक अनुज शर्मा के निवास पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और लोक सुनवाई को निरस्त करने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि नलवा स्टील की प्रस्तावित खदान से आसपास के 6 गांवों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होगा, क्योंकि खनन स्थल इन गांवों से महज 90 से 400 मीटर की दूरी पर है। उन्होंने कहा कि—
🔹 पचरी – 90 मीटर
🔹 छड़िया – 140 मीटर
🔹 मंधईपुर – 170 मीटर
🔹 नहरडीह – 400 मीटर
🔹 मोतिमपुर – 230 मीटर
🔹 आलेसुर – 350 मीटर
ग्रामीणों ने चिंता जताई कि खनन के दौरान ध्वनि प्रदूषण, ब्लास्टिंग और कंपन से उनके मकानों की नींव कमजोर होगी, क्योंकि किसी भी घर में भूकंप रोधी निर्माण नहीं किया गया है। इसके अलावा रात में दो शिफ्टों में होने वाला खनन और भारी वाहनों की आवाजाही ग्रामीणों की दिनचर्या को पूरी तरह बिगाड़ देगी।
स्कूलों के सामने से लगातार गुजरते ट्रकों से बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को भी खतरा है। ग्रामीणों ने मांग की कि ऐसी परियोजना, जो जनजीवन को संकट में डाले, उसकी लोक सुनवाई ही निरस्त की जाए।
विधायक अनुज शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा—
“आप चिंता न करें, आपका विधायक हमेशा आपके साथ है।
मैंने विधानसभा के मानसून सत्र में भी यह मुद्दा उठाया था और अब माननीय मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर लोक सुनवाई निरस्त करने का आग्रह करूंगा।
यदि आप सभी ने ठाना है कि खदान नहीं चाहिए, तो वह खदान नहीं खुलेगी।”
ग्रामीणों ने विधायक के इस रुख का स्वागत किया और आंदोलन को व्यापक बनाने की चेतावनी दी।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस जनआक्रोश को किस रूप में लेता है और लोक सुनवाई पर क्या फैसला होता है।