छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कलह जारी: अनुशासनहीनता के नोटिस पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा की सफाई, बोले- दीपक बैज को हटाने की नहीं की मांग, सिर्फ संगठन सुधार का दिया था सुझाव!

रायपुर, 22 फ़रवरी 2025 छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहे विवाद के बीच पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की और न ही उनके हटाने की मांग की है। जुनेजा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल संगठन में बदलाव का सुझाव दिया था।

कांग्रेस में वापसी को लेकर जताई थी आपत्ति

हाल ही में जुनेजा ने निष्कासित नेता अजीत कुकरेजा और अन्य नेताओं की कांग्रेस में वापसी पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली की आलोचना की थी, जिसके बाद बैज ने जुनेजा को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

जुनेजा ने दी सफाई, बैज शनिवार को करेंगे फैसला

अपने जवाब में जुनेजा ने बताया कि वे इस बात से व्यथित हैं कि उनके सुझावों के बावजूद केवल एक पार्षद ही चुनाव में सफल हो पाया। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज वर्तमान में रायपुर से बाहर हैं और शनिवार को लौटने के बाद जुनेजा के जवाब पर विचार करेंगे तथा आगे की कार्रवाई का निर्णय लेंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button